क्या बिहार में मस्जिद के लिए हिन्दू लड़के की बलि दी गई?
सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस दावे के साथ बिहार की एक घटना का जिक्र कर रहे हैं। बीते 29 मार्च को गोपालगंज में 15 साल के रोहित का शव नदी से बरामद हुआ था। बच्चे के पिता ने 6 लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी।
सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस दावे के साथ बिहार की एक घटना का जिक्र कर रहे हैं। बीते 29 मार्च को गोपालगंज में 15 साल के रोहित का शव नदी से बरामद हुआ था। बच्चे के पिता ने 6 लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी।
राजेश शाह ने अपनी शिकायत में लिखा है कि 28 मार्च को उनके बेटे को क्रिकेट के बहाने घर से बुलाया गया। बच्चा जब घर नहीं लौटा तो अगले दिन तलाश के दौरान आरोपियों ने खुद राजेश को बताया कि उन्होंने रोहित की हत्या करके शव नदी में फेंक दिया गया है। इस FIR में कहीं मस्जिद का जिक्र नहीं है।
मृतक के पिता ने वीडियो बनाकर इंसाफ की गुहार लगाई है। राजेश के मुताबिक आरोपी उन्हें लगातार धमकी दे रहे हैं, पुलिस भी मदद नहीं कर रही। जिस वजह से फिलहाल राजेश परिवार सहित UP के देवरिया जा चुके हैं। हालांकि इस वीडियो में भी राजेश ने कहीं भी मस्जिद के लिए बलि देने की बात नहीं कही है।
इस मामले में पुलिस का रवैया सवालों के घेरे में है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक शुरुआत में पुलिस ने रोहित की मौत नदी में डूबने की वजह से बताई लेकिन लाश देखकर कोई भी बता सकता है कि ये हत्या है। दावा है कि पुलिस ने पीड़ित परिवार पर समझौते के लिए दबाव बनाया और थाने में गालियां तक दीं।